उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, शाखा प्रतापगढ़ का पुनर्गठन।

मण्डल स्तरीय नियुक्त चुनाव अधिकारी डॉ. राधे श्याम मौर्य (वित्त नियंत्रक, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद प्रयागराज और अन्य पर्यवेक्षकों की उपस्थित मे सर्वसम्मति सें जनपदीय अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन /चयन किया।
 
उत्तरप्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, शाखा प्रतापगढ़ का पुनर्गठन।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, शाखा प्रतापगढ़ का पुनर्गठन

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

प्रतापगढ़, 19 सितम्बर।

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद शाखा -प्रतापगढ़ की नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु जनपद के विभिन्न अंचलो सें प्रधानाचार्य गण एकत्रित हुए।

स्थानीय अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में विशेष सक्रियता दिखाते हुए मण्डल स्तरीय नियुक्त चुनाव अधिकारी डॉ. राधे श्याम मौर्य (वित्त नियंत्रक, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद प्रयागराज और अन्य पर्यवेक्षकों की उपस्थित मे सर्वसम्मति सें जनपदीय अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन /चयन किया।

चुनाव अधिकारी डॉ० राधेश्याम मौर्य के अनुसार, अध्यक्ष पद पर डॉ राम आसरे तिवारी- प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज गौरा तथा मंत्री पद पर बृजेन्द्र मणि इ. का. कोहडौर के अति सक्रिय प्रधानाचार्य डॉ. हरिश्चंद श्रीवास्तव को निर्वाचित किया गया।

चुनाव अधिकारी ने कार्य कार्यकारिणी के विस्तार का दायित्व अध्यक्ष/मंत्री को सौपा।

नवीन कार्यकारिणी के गठन के बाद अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज -प्रतापगढ़ के कर्मठ व ईमानदार प्रधानाचार्य श्री आजाद अहमद ने आए हुए उपस्थित प्रधानाचार्य और बाहरी जनपदों सें आए अतिथियों और पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उक्त कार्यकारिणी के गठन मे डॉ कमलाकांत तिवारी, विघ्ननेसर प्रताप सिह,अशोकत्रिपाठी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञान चंद मिश्र, कोशलेन्द्रपति त्रिपाठी, विश्वनाथ सिंह, विद्याधर तिवारी, भानु प्रकाश तिवारी, डॉ राम कुमार पाण्डेय, दिनेशमणि दुवे तथा श्री नरेंद्र कुमार सिंह आदि प्रधानाचार्यों नें अति सक्रिय भूमिका निभाई।