करोड़ों की कीमत के सुल्तान भैंसे का हृदयगति रुकने से निधन।

 

करोड़ों की कीमत के सुल्तान भैंसे का हृदयगति रुकने से निधन।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

हरियाणा।
राज्य के कैथल के बुड्ढखेड़ा गांव के नरेश बेनीवाल के घर उस वक्त मातम पसर गया जब उसके 14 वर्षीय भैंसे सुल्तान की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी। सुल्तान के लिए अफ्रीका के एक किसान ने 21 करोड़ रुपये बोली लगाई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार मालिक नरेश सुल्तान की घर के सदस्य की तरह देखभाल करते थे। वहीं सुल्तान से मालिक नरेश को सालाना करोड़ो की कमाई भी होती थी। मुर्रा नस्ल की भैंसों में सुल्तान के सीमन की काफी मांग होती थी। मालिक नरेश के अनुसार सुल्तान के सीमन से ही उनको लाखों रुपये की कमाई होती थी। सुल्तान पशु मेले का धाक हुआ करता था। उसकी खूबसूरती का कोई विकल्प नही था। सुल्तान ने 2013 में राष्ट्रीय पशु मेले में हिसार, झज्जर और करनाल में आयोजित सौन्दर्य प्रतियोगिता में विजेता पदक अपने नाम किया था।

करोड़ों की कीमत के सुल्तान भैंसे का हृदयगति रुकने से निधन।

अजीबोगरीब थे सुल्तान के शौक

करोड़ों की कीमत के सुल्तान भैंसे का हृदयगति रुकने से निधन।

सुल्तान के शौक बेहद अजीबोगरीब थे। वह के फिट लम्बा और 1.5 टन वजनी था। उसके खुराक की बात करें तो एक दिन में 10 लीटर दूध, 15 किलो सेव, 20 किलो गाजर, 10 किलो अनाज और 10 किलो हरि घास खाता था। इसके अलावा सुल्तान शराब का भी शौकीन था। सुल्तान के एक दिन के खाने पर 2 हजार से अधिक का खर्च आता था। हर शाम उसको मालिक नरेश उसे व्हिस्की भी पिलाते थे। अपनी शराब पीने की वजह से सुल्तान सोशल मीडिया में काफी प्रसिद्ध हुआ करता था। राजस्थान के पुष्कर में लगने वाले पशु मेले में सुल्तान की बोली करोडों में लगी थी।