डॉ० धर्मेन्द्र बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतापगढ़ विभाग प्रमुख।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के काशी प्रान्त अध्यक्ष डॉ० अखिलेश पांडेय ने प्रतापगढ़ के विभिन्न दायित्यों की घोषणा की। जिसमें डॉ०धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को विभाग प्रमुख डॉ०राजेश शर्मा को जिला प्रमुख, सुधांशु रंजन को विभाग संयोजक, रमेश पटेल को जिला संयोजक, और अमरमणि त्रिपाठी को जिला सह-संयोजक बनाया गया।
डॉ० धर्मेन्द्र बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतापगढ़ विभाग प्रमुख।

डाक्टर शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

अमेठी, 8 सितम्बर।

डॉ० धर्मेन्द्र बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतापगढ़ विभाग प्रमुख।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त द्वारा अमेठी जिले के राजीव गाँधी इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिनों चल रहे प्रान्त अभ्यास वर्ग में काशी प्रान्त अध्यक्ष डॉ० अखिलेश पांडेय ने विभिन्न दायित्यों की घोषणा की।

डॉ०धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को विभाग प्रमुख प्रतापगढ़ बनाया गया तथा डॉ०राजेश शर्मा को जिला प्रमुख प्रतापगढ़, सुधांशु रंजन को विभाग संयोजक, रमेश पटेल को जिला संयोजक, और अमरमणि त्रिपाठी को जिला सह संयोजक बनाया गया।

तीन दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त अभ्यास वर्ग में काशी प्रान्त से आये कार्य कर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया और सम सामयिक विषयों स्वच्छ्ता, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवम संवर्धन पर विशद रूप से चर्चा परिचर्चा की गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही एवम प्रान्त संगठन मंत्री श्री राम अभिलाष जी ने संयुक्त रूप से कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हजारों कार्य कर्ताओं द्वारा नवीन दायित्व धारी पदाधिकारियों का फूल मालाओंसे स्वागत अभिनदंन किया गया। रेलवे स्टेशन से चल कर पदाधिकारियों ने स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति तथा सरदार भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया।

इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष डॉ अखिलेश पांडेय, विभाग संगठन मंत्री श्री अमितदेव जी, विभाग प्रमुख डॉ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, विभाग संयोजक सुधांशु रंजन, जिला प्रमुख डॉ राजेश शर्मा, ज़िला संयोजक रमेश पटेल, अनिकेत, अतिथि जी, विश्वजीत जी, अक्षत श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।