प्रतापगढ़- फर्जी पत्रकार बनकर लोगो को डरा-धमकाकर जबरन पैसों की वसूली करने वाले 3 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार।।

 
प्रतापगढ़- फर्जी पत्रकार बनकर लोगो को डरा-धमकाकर जबरन पैसों की वसूली करने वाले 3 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़, 30 सितंबर:- एक दौर था जब पत्रकार ने अपनी लेखनी के जरिए समाजिक हित में बड़े आंदोलनों को जन्म दिया व समाज ने पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना, लेकिन आज स्थितियां लगातार बदल रही हैं। पत्रकारिता पर व्यवसायिकता हावी हो गई है, जिस कारण पत्रकारिता के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। निजी फायदे के लिए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज भेजने का चलन बढ़ा है, जिसका सीधा असर समाज पर पड़ रहा है व समाज में पत्रकार की छवि धूमिल हो रही है। एकस्वर में पत्रकारिता के सिद्धातों का पालन करते हुए पत्रकारिता के मूल स्वरूप को बनाये रखने पर जोर दिया। साथ ही समाज की कठिन समस्याओं पर भी अपनी लेखनी के माध्यम से सरकारों को चेताने की बात कही गयी है, ताकि मानव जीवन के लिए कठिन होती जा रही समस्याओं का समय रहते ही निराकरण हो सके। क्योकि किसी भी इमारत या ढांचे को खड़ा करने के लिए चार स्तंभों की आवश्यकता होती है उसी प्रकार लोकतंत्र रूपी इमारत में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका को लोकतंत्र के तीन प्रमुख स्तम्भ माना जाता है जिनमें चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया को शामिल किया गया है, किसी देश में स्वतंत्र व निष्पक्ष मीडिया उतनी ही आवश्यक व महत्वपूर्ण है जितना लोकतंत्र के अन्य स्तम्भ इस प्रकार पत्रकार समाज का चौथा स्तम्भ होता है।

फर्जी पत्रकारों का बोलबाला:- प्रतापगढ़ जनपद में फर्जी पत्रकारों का बोलबाला है। यह फर्जी पत्रकार जबरन लोगो को डरा धमकाकर वसूली का कार्य करते है, और अपनी जेब गर्म करते है। पत्रकारिता की आड में यह गोरखधंधा तेजी से फल फूल रहा है और भोले-भाले लोगो से जबरन वसूली करना। इसी क्रम में कल 29 सितंबर को थाना नवाबगंज पर आवेदक घनश्याम साहू आदि 5 व्यक्तियों द्वारा यह सूचना दी गई कि यश सोनकर, दयाराम यादव व सुधीर यादव द्वारा परियावां बाजार में हम सभी दुकानदारों को डरा/धमकाकर पैसे की मांग की जा रही थी एवं मुझसे व अन्य दो दुकानदारों से एक-एक हजार रूपये (कुल 3000/- रूपये) ले लिये, लेकिन जब हम लोगों को यह शंका हुई कि ये सभी फ्रॉड हैं तो हम लोगों द्वारा अन्य दुकानदारों की मदद से उक्त तीनों युवकों को मौके पर पकड़ लिया गया एवं थाने लेकर आए हैं। इस सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा प्रकरण की जांच की गई तो प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाए गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

01- यश सोनकर उर्फ यश बावरा पुत्र विजय सोनकर निवासी आलापुर थाना नवाबगंज प्रतापगढ़।
02- दयाराम यादव पुत्र रामराज यादव निवासी गिरधरपुर गढ़ी थाना कड़ाधाम कौशांबी।
03- सुधीर यादव पुत्र भरत लाल निवासी कमालपुर थाना कड़ाधाम जनपद कौशांबी।।