बृजेश कुमार शर्मा “प्रधानाचार्य परिषद्” के परामर्शी पद सें निष्कासित

चूँकि अब बृजेश कुमार शर्मा, परिषद के सदस्य नहीं रह गए हैं। अतः इन्हे प्राथमिक सदस्यता सें भी वर्खास्त कर दिया गया है। श्री शर्मा अगर किसी विद्यालय सें सदस्यता धनराशि लेते हैं, तो वह पूर्णत :अवैधानिक होगा।
बृजेश कुमार शर्मा “प्रधानाचार्य परिषद्” के परामर्शी पद सें निष्कासित

ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 7 सितम्बर 2021

बृजेश कुमार शर्मा “प्रधानाचार्य परिषद्” के परामर्शी पद सें निष्कासित

सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रयागराज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बृजेश कुमार शर्मा क़ो संगठन विरोधी गतिविधियो में लिप्त होने, परिषद की सदस्यता धनराशि मे हेरा-फेरी करने, मनमाने ढंग सें गलत लोगों क़ो संरक्षण देने, विधिक रूप सें गठित जनपदीय कार्य कारनी क़ो अनुशासन हीनता बस दो बार खंडित करने और एतदर्थ चार बार संस्मरण कराने पर भी स्थिति स्पस्ट न करने तथा प्रधानाचार्य परिषद की प्रतिष्ठा व हितों क़ो लगातार आघात पहुंचाने के आलोक मे परिषद के संबिधान के प्रावधान -5 (ग ) के तहत उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद प्रयागराज के परामर्शी पद सें निष्कासित कियां गया।

चूँकि अब बृजेश कुमार शर्मा, परिषद के सदस्य नहीं रह गए हैं। अतः इन्हे प्राथमिक सदस्यता सें भी वर्खास्त कर दिया गया है। श्री शर्मा अगर किसी विद्यालय सें सदस्यता धनराशि लेते हैं, तो वह पूर्णत :अवैधानिक होगा।

इसी क्रम मे उल्लेखनीय तथ्य यह भी हैं कि श्री शर्मा क़ो प्रांतीय कोष मे जमा करने हेतु वर्ष 2016 में जनपद के लगभग सौ सदस्यो की सहयोग राशि दी गई थी, किन्तु कौसाम्बी जनपद की सदस्यता अंश – राशि सहित उक्त हस्तगत धनराशि क़ो इन्होने आज तक नहीं जमा किया हैं।

उक्त जानकारी डॉ. आर. के. मिश्र महामंत्री द्वारा प्रेषित की गई है।