लखनऊ गोरखपुर हाइवे पर आज एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं।

उक्त राजमार्ग पर एक गैस लदी पिकप गाड़ी से एक कार की भीषण भिडंत हो गई। हादसे में पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
लखनऊ गोरखपुर हाइवे पर आज एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं।

डा. शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता (यूपी)

लखनऊ, 5 अगस्त।

लखनऊ गोरखपुर नेशनल हाइवे पर आज गुरुवार की दोपहर दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उक्त राजमार्ग पर एक गैस लदी पिकप गाड़ी से एक कार की भीषण भिडंत हो गई। हादसे में पति पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

मृतक एक ही परिवार के लखनऊ निवासी बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि पूरी सड़क पर गैस सिलिंडर बिखर गए। हादसे का कारण गैस लदी पिकप गाड़ी के चालक की लापरवाही बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ गोरखपुर नेशनल हाइवे के कोतवाली रुदौली के कृष्णा ढाबा के पास फैजाबाद की तरफ से एक कार लखनऊ जा रही थी। अचानक सामने चल रही गैस लदी पिकप ने बाई तरफ पिकप मोड़ दी। उसके मोड़ते ही कार पिकप में जा घुसी। पिकअप से कार का अगला हिस्‍सा टकरा गया। टक्‍कर के बाद अचानक कार व पिकप दोनों वाहन सड़क पर पलट गए।

हादसे से कार के अंदर का सेफ्टी बैलून भी फट गया। कार में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की हालत यहां नाजुक बनी थी।

पुलिस ने एनएचएआई की एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल पहुंचते ही तीन घायलों ने दम तोड़ दिया। भेलसर चौकी प्रभारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि कार सवार लखनऊ निवासी राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, स्वाती, शशिप्रभा अयोध्या से वापस लखनऊ लौट रहे थे।

हादसे में राजेश कुमार, उनकी पत्नी शशिप्रभा व स्वाती निवासी सहादतगंज लखनऊ की मौत हो गयी। गंभीर हालत में पति पत्नी राजेंद्र व रूपम को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि गैस सिलेंडर लदी पिकप रुदौली की सुशीला गैस एजेंसी की है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।