हरदोई- योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने गिनाई उपलब्धियां।।

कहा कि सदमा फिल्म की तरह अखिलेश को 2017 के बाद भूलने की लगी बीमारी।
 
हरदोई- योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने गिनाई उपलब्धियां।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट- नितेश चंद्र शुक्ला संवाददाता

हरदोई, 19 सितंबर:- योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने पर हरदोई पहुंचे मंत्री सतीश महाना ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता कर बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं किसानों और आम जनमानस को योजनाओं का लाभ दिया गया व सबका विकास हुआ है तथा किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि बीते 64 साल में जो विकास कार्य उत्तर प्रदेश में नहीं हुए वह इन 5 सालों में हुए हैं, उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में हर कोई आना चाहता है। चाहें वह पर्यटन के क्षेत्र में हो फिर वह चाहें औद्योगिक क्षेत्र में हो, लोग यहां आ रहे हैं और निवेश कर रहे हैं।

अखिलेश यादव के ट्वीट- ठग का साथ- ठग का विकास- ठग का विश्वास- झूठ का फूल पर कहा कि- हमारी सरकार विकास कराती है तो वह कहते हैं- कि हमारा काम है, वहीं दूसरी तरफ कहते हैं विकास नहीं हुआ, इसको एक फिल्म से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि सदमा फिल्म में 8 वर्ष की उम्र में फिल्म की अभिनेत्री एक हादसा होने पर सब भूल जाती है। उसी तरह से इन्हें 2017 के बाद सदमा लगा है, उससे पहले की बात इन्हें याद रहती है और वर्तमान की बातें भूल जाते हैैं, पूर्व की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के हित में उन्होंने कोई काम नहीं किया और गुंडा, माफियाओं कों संरक्षण देने का काम किया। अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता हर बूथ पर मजबूती के साथ खड़ा है व 2022 में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।।