अचानक हुई छापेमारी से मचा हडकंप

अचानक हुई छापेमारी से मचा हडकंप इसी तरह अचानक छापेमारी की कार्यवाही से जरुरतमंदों तक पहुच सकेगा उनका हक़
 
संवाददाता आर.बी.द्विवेदी एटा:-
डीएम सुखलाल भारती और एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र सहित डीएसओ राजीव कुमार मिश्र ने खाद्य विपणन गोदाम पर मारा छापा।
कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए प्रशाशन ने जमीनी हकीकत जानने का किया प्रयास की जरूरतमंद लोगो तक सहायता पहुच पा रही है की नहीं। अचानक हुई इस छापेमारी से खाद्यय विपणन गोदाम पर डीएम के पहुचने पर मचा हड़कम्प।
गोदाम पर लापरवाही मिलने पर डीएम सुखलाल भारती ने एसएमआई भगवत स्वरूप को लगाई फटकार।
डीएम ने अपने सामने ही नाप जोख करवाई राशन को और कम्प्यूटर कांटे का इस्तेमाल करने के दिये कड़ाई से निर्देश।
डीएम ने एसएमआई को निर्देश देते हुए कहा कि राशन डीलरों को पूरी मात्रा में राशन गोदाम से मिलना चाहिए।
गोदाम से राशन की घटतौली या कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही।