जनपद में बढ़ते अपराध पर समीक्षा करने पहुंचे एडीजी, अपराधियों के विरुद्ध अपराध से अर्जित धन से बनी सम्पत्तियों के जब्तीकरण की प्रक्रियाओं पर जोर देने की बात कही।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट:- प्रदीप सिंह संवाददाता

सुल्तानपुर:- जनपद में जहां बढ़ते अपराध को देखते हुए शासन से उत्तर प्रदेश पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एस एन साबत सुल्तानपुर पहुंच एसपी ऑफिस पहुंच गम्भीर अपराधों व कोविड 19 की समीक्षा बैठक कर अपराधियों पर नकेल कसने वा सीमावर्ती जनपदों के बॉर्डर पर विशेष चौकसी के निर्देश दिए।

बताते चलें की कोरोना महामारी के लॉकडाउन के बाद जनपद में बढ़ते लगातार अपराधों को शासन ने गम्भीरता से लिया जिसको लेकर एडीजी जोन लखनऊ एस एन साबत सुल्तानपुर पहुंच अधिकारियों के साथ घंटों समीक्षा बैठक की और प्रशासन के सहयोग से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध अपराध से अर्जित धन से बनी सम्पत्तियों के जब्तीकरण की प्रक्रियाओं पर जोर देने की बात कही, तो वहीं दूसरी तरफ कोविड19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धार्मिक जुलूस पर लगी पाबंदी पर कड़ाई से अनुपालन करने को लेकर प्रशासन से सहयोग की भी अपेक्षा की है।।