बहराइच एसएसबी रुपैडिहा ने बार्डर पर मानव तस्करी करने वाले एक शख्स को किया गिरफ्तार ।।

 
बहराइच एसएसबी रुपैडिहा ने बार्डर पर मानव तस्करी करने वाले एक शख्स को किया गिरफ्तार ।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच:- इंडो नेपाल के रुपईडीहा बार्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी ने गस्त के दौरान नेपाल से भारत में एक मानव तस्कर एक 22 वर्षीय नेपाली युवती को बहला-फुसला कर शादी करने के बहाने दिल्ली ले जाने को कोशिश कर रहा था, उसी समय सीमा चौकी रुपैडिहा के प्रभारी ने बार्डर के करीब उसे गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी को नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है:- एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा पर चेकिंग के दौरान एक मानव तस्कर हुआ गिरफ्तार जो एक नेपाली युवती को शादी का झासा देकर नेपाल से रुपईडीहा बार्डर भारत के राश्ते दिल्ली लेकर जा रहा था, इसके बाद नेपाली युवती से पूछने पर लड़की ने अपना नाम सृष्टी थापा मगर, पुत्री हरक बहादुर थापा, उम्र-22 साल पता- बी. डी. सी. महादेव पूरी कोहल पुर वार्ड संख्या-08 जिला बांके नेपाल बताया तथा यह पूछने पर कि यह युवक कौन है और क्या सम्बन्ध है, तो इस पर युवती ने बताया कि इनका नाम लेब गहदुर घर्ती मगर है, तथा यह युवक मुझे दिल्ली ले जाकर मुझसे शादी करेगा।।