बुलंदशहर: कोरोना काल में हुई अब तक की सबसे अनोखी शादी।

 
बुलंदशहर: कोरोना काल में हुई अब तक की सबसे अनोखी शादी।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

बुलंदशहर में एक अनोखा निकाह देखने को मिला जिसमें घराती और बाराती, दुल्हन तो शामिल हुए लेकिन अमेरिका से दूल्हा ने बिना आये निकाह कबूल कर लिया। दरअसल अमेरिका में कोरोना की दवा पर रिसर्च कर रहे वैज्ञानिक डॉक्टर हादी हसन का निकाह शनिवार की रात स्याना की रहने वाली कहकशा से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कराया गया। अमेरिका में बैठे दूल्हे की बारात का स्याना नगर में पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। वहीं सोशल डिस्टेंस के साथ शादी की सभी रस्मों रिवाजों को भी पूरा किया गया। इस दौरान बाजे और शहनाई की धुन भी लगातार गूंजती रही। स्याना के मोहल्ला चौधरियन के रहने वाले एहतेशाम की बेटी कहकशा का रिश्ता हापुड़ के रहने वाले वैज्ञानिक हादी हसन से हुआ। डॉक्टर हादी हसन अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में रहकर कोरोनावायरस पर रिसर्च कर रहे है। जिसके चलते अपनी शादी में शामिल होने भारत नहीं आ सके। लेकिन हापुड़ से बारात पहुंची और दूल्हा डॉक्टर हादी हसन ने तमाम मेहमानों की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्याना की कहकशा से निकाह कबूल किया। स्याना में हुआ ये हाईटेक निकाह आम लोगों की चर्चा का केंद्र बना हुआ है।