फर्जी दरोगा बनकर मास्क की चेकिंग करके कर रहा था वसूली, पकड़ाया तो यह असलियत आई सामने।।

 
फर्जी दरोगा बनकर मास्क की चेकिंग करके कर रहा था वसूली, पकड़ाया तो यह असलियत आई सामने।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

बरेली, 23 जून:- सफेद लग्जरी कार कार के ऊपर नीली बत्ती और कार पर लिखा हुआ उत्तर प्रदेश पुलिस, यही नही गाड़ी की आगे की नम्बर प्लेट के ऊपर भारतीय रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की प्लेट लगा कर पूरे इलाके में फर्जी दरोगा बन रौब दिखाते हुए धन उगाही करते एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया, दरअसल कुछ लोगो ने चौकी आरजी नगर में पुलिस को सूचना दी थी कि डोहरा रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति जो कि दरोगा बन कर बिना मास्क की चैकिंग मारुति ब्रेज़्ज़ा कार से कर रहा है, तथा वाहन चालकों/दुकानदारों से ₹500-500 वसूल कर रहा है।

पकड़ा गया अभियुक्त रिटायर्ड फौजी निकला जो कर रहा था यह कारनामा:- सूचना पर मौके पर असली पुलिस पहुँच गई और इस फर्जी दरोगा की घेराबन्दी कर दी गई और इसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला, की अभियुक्त लाखन सिंह पुत्र कुंवर जी लाल, निवासी- बनूपुरा, थाना- पाली मुकीमपुर, तहसील- अतरौली, जिला- अलीगढ़ का निवासी है और यह वर्तमान में 7/1 सनराइज पी-टू बरेली में रह रहा है। जिसको ब्रेजा कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में पता चला कि यह अभियुक्त रिटायर्ड फौजी है जोकि चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी ब्रेजा कार पर नीली बत्ती/पुलिस कलर लगा कर रोड पर फर्जी दरोगा बन कर चेकिंग मे इस्तेमाल करता था। गिरफ्तार अभियुक्त ने नोएडा से चोरी मारुति ब्रेजा कार, फर्जी नंबर प्लेट एवं अन्य फर्जी दस्तावेज/प्रपत्र बरामद हुए हैं जिसकी पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।।