सीएम योगी का बयान महिलाओं एवं दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है — डॉ. नीरज त्रिपाठी

 
सीएम योगी का बयान महिलाओं एवं दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है — डॉ. नीरज त्रिपाठी
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट गौरव तिवारी संवादाता प्रतापगढ़।

प्रतापगढ । महासचिव प्रियंका गांधी एवं उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर  प्रतापगढ जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेत्तृत्व में आज पुरानी माल गोदाम रोड स्थित सुदर्शन नगर,दलित बस्ती में स्तिथ भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर में साफ-सफाई कर अगल-बगल की बस्ती में झाड़ू लगाकर साफ सफाई अभियान चलाया गया l

प्रियंका गांधी को सीतापुर में गिरफ्तारी के दौरान अस्थाई रूप से जेल में रखा गया था उस दौरान कमरा गंदा होने की वजह से झाड़ू लगाकर प्रियंका गांधी ने कमरे में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की थी। जिसपर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान दिया था l कांग्रेस प्रत्याशी 248 प्रतापगढ़ विधानसभा डॉ नीरज त्रिपाठी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का बयान महिलाओं एवं दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है, झाड़ू लगाना स्वाभिमान और सादगी का प्रतीक है l महात्मा गांधी ने भी झाड़ू लगाई और सत्याग्रह करते हुए अंग्रेजों को जवाब दिया जो इतिहास बन गया, यूपी ही नहीं पूरे देश की महिलाएं व दलित भाई यह त्याग हर रोज करते हैं l सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के दलित भाइयों एवं बहनों का ही अपमान नहीं बल्कि सभी वर्गों का अपमान किया है l हर घर में रोज झाड़ू लगाकर साफ सफाई की जाती है सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश के सभी वर्गों से माफी मांगना चाहिए l
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान अली एवं कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा की देश के करोड़ों दलितों और महिलाओं का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा और गांधीवादी तरीके से हम सब इसका विरोध करते रहेंगे जब तक योगी आदित्यनाथ देश की जनता से माफी नहीं मांग लेते हैं l

दलित बस्ती में मुख्य रूप से- डॉ प्रशांत देव शुक्ल, वेदांत तिवारी, इश्तियाक अहमद, बशीर पहलवान, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर द्विवेदी, कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष सिंह, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव प्रवीण द्विवेदी , मो.दिलशाद, नूर आलम सहित बस्ती के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।