संतकबीरनगर में कोरोना विस्फोट, BSA कार्यालय सील

 

 

संतकबीरनगर में कोरोना विस्फोट, BSA कार्यालय सील

यूपी के संतकबीरनगर जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है।जिले में कोरोना को लेकर बड़ी खबर उस वक्त सामने आई जब BSA कार्यालय के लेखा विभाग के लिपिक सहित 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसके बाद BSA कार्यालय में हड़कंप मच गया। प्रशासन द्वारा आनन फानन में कार्यालय को सेनेटाइज करवाते हुए उसे सील कर दिया गया। BSA कार्यालय में एक साथ मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजो के बाद प्रशासन ने लेखा विभाग में तैनात लिपिक के संपर्क में आये लोगों के सैम्पल कलेक्ट कर उसे जांच के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले भर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में छिड़काव कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि जिले में अबतक कुल 495 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है जिनमे 293 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके है जबकि अबतक 7 मरीजो की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौजूदा समय मे जिले में कुल 195 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 78 हॉटस्पॉट केंद्र बनाते हुए सभी स्थानों को सेनेटाइज करवा रहा है।