Shamli-डीएम के सख्ती के बाद आरपीएफ के 21 जवानों का लिया गया कोरोना सैम्पल।

 

शामली । जनपद की आरपीएफ पुलिस टीम के आज एक बार फिर दोबारा से सैंपल लिया गया । जहां पहले सैंपल लेने के बाद खुद थानाध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन रह रहे पुलिसकर्मियों को बुलाकर घर भेज दिया । तो वहीं सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर डॉक्टरों की टीम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आरपीएफ थाने में ही करीब 21 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिये और जांच के लिए भेज दिया। ।

लाक डाउन को लेकर जहां पूरा देश सतर्कता बरतते हुए कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है वही शामली जनपद की आरपीएफ पुलिस थाना में ड्यूटी करके गए एक आरपीएफ कांस्टेबल की चेन्नई में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी पुलिसकर्मियों को सैंपल लेकर क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन थाना अध्यक्ष आरपीएफ ने समस्त पुलिसकर्मियों को थाने में बुलाकर उनके घर वापस भेज दिया जिसके बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए सीएमओ शामली के माध्यम से उस को नोटिस भेजा और आज फिर शामली पुलिस थाना के 21 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेज दिया अब देखना है कि उक्त लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में क्या आता है वहीं इस मामले में पुलिस कर्मियों की जांच के लिए सैंपल लेने वाले डॉक्टरों की टीम के इंचार्ज का कहना है कि आज उच्च अधिकारियों के आदेश पर आरपीएफ पुलिस कर्मियों के 21 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा जबकि पहले भी 23 लोगों के सैंपल भेजे गए थे ।#Pratapgarh#