बर्खास्त फर्जी शिक्षकों से विभाग वसूलेगा एक करोड़ 37 लाख रुपये, बीएसए ने दिए सभी को रिकवरी की नोटिस।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

श्रावस्ती:- बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे 6 शिक्षकों को कुछ महीने पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था। इन शिक्षकों द्वारा वेतन के रूप में लिए गए एक करोड़ 37 लाख रुपये वसूलने के लिए बीएसए ओमकार राणा ने सभी को नोटिस जारी किया है।

इन शिक्षकों को जारी हुआ रिकवरी नोटिस

1- शोभनाथ – प्राथमिक विद्यालय धनऊपुर – 3335228 रुपये

2- मनोज कुमार – प्राथमिक विद्यालय खांवाकला – 483650 रुपये

3- राजीव उपाध्याय – प्राथमिक विद्यालय अहलाद नगर – 3346728 रुपये

4- कन्हैया सिंह – प्राथमिक विद्यालय पकड़िया – 3270463 रुपये

5- राम कुमार – प्राथमिक विद्यालय दौरा बोझी – 1367750 रुपये

6- अजीत कुमार शुक्ला – प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर मसढ़ी – 1917426 रुपये

इन लोगों से करीब एक करोड़ 37 लाख 21 हजार 245 रुपये वसूले जाएंगे।