कोरोना पॉज़िटिव मरीज की मौत के बाद डीएम ने किया हॉस्पिटल सीज, डॉक्टर को सपरिवार किया गया कवारेंटिन

 
रिपोर्ट–ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
  • शामली– जनपद में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट बेशक देर में आए लेकिन उसका डर और संकट हमेशा बढ़ता जा रहा है । एक और जहां जनपद के रहने वाले एक व्यक्ति की पंजाब के चंडीगढ़ पीजीआई हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो चुकी थी । तो वही उसकी रिपोर्ट जो आई है उसमें स्पष्ट कुछ भी नहीं है उसी के मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर शामली जनपद के सिटी में चल रहे मृतक के उपचार वाले हॉस्पिटल को पूर्ण तह सील कर सबको क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है
  •  जनपद में एक ओर जहां कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट से हा हा कार मचा हुआ है । वहीं एक व्यक्ति के रिपोर्ट आने से पहले हुई मौत से जनपद में हड़कंप मच गया। दरअसल मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर डॉक्टर डीपी गुप्ता से उसके हॉस्पिटल में खोड समा निवासी एक व्यक्ति अपना उपचार करा रहा था । आज जहां उसकी पंजाब के पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई । तो वही उसकी रिपोर्ट स्पष्ट रूप से ना आने के कारण जिलाधिकारी ने सतर्कता बरतते हुए डॉक्टर डीपी गुप्ता का गुप्ता हॉस्पिटल सील कर दिया वही डीपी गुप्ता को उसी के घर में परिवार सहित क्वॉरेंटाइन कर दिया । डीपी गुप्ता हॉस्पिटल सील होने की सूचना मिलते ही मेडिकल विभाग में भी हड़कंप मच गया
  •  जिलाधिकारी जसमीत का कहना है कि कांधला थाना क्षेत्र के डंगरोड़ निवासी एक व्यक्ति का उपचार डॉक्टर डीपी गुप्ता के हॉस्पिटल में चल रहा था जिसकी आज पीजीआई चंडीगढ़ हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।वहीं उसकी रिपोर्ट स्पष्ट रूप से नहीं आने के चलते डॉक्टर डीपी गुप्ता व उसके परिवार को क्वॉरेंटाइन करते हुए उनका हॉस्पिटल सील कर दिया गया है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जानकारी की जा रही है