पब्जी गेम की वजह से बच्चों के आपसी विवाद की बात इतनी बढी, पीड़ितों में से एक परिवार के 7 लोगों ने गांव से पलायन भी कर दिया।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

शामली:- जनपद के गांव हसनपुर में 6 दिन पहले हुए बच्चों के आपसी विवाद को लेकर जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर जाकर हमला बोल दिया था जिसमें 2 लड़कियों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया था तो वही 3 दिन बाद पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी उक्त मामले में अब पीड़ित पक्ष ने घर से पलायन करने की धमकी देकर सही कार्रवाई की मांग की है तो वही पीड़ितों ने आरोपियों के साथ मिलकर क्षेत्र के विधायक व गन्ना मंत्री सुरेश राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं जबकि पीड़ितों में से एक परिवार के 7 लोगों ने गांव से पलायन भी कर दिया है।

पूरा मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में संजय व श्रीपाल के बच्चों के बीच मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें संजय ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस के लेट लतीफ कार्रवाई को लेकर अगले दिन आरोपी श्रीपाल पक्ष के लोगों ने अवैध हथियारों से गोलियां चलाते हुए संजय के घर पर हमला बोल दिया था जिसमें संजय और उसके भाई की दो बेटियां और दो लड़के सहित पांच लोगों को गोलियां लगी थी सभी घायलों को पुलिस की मदद से जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था तो वहीं पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष के तीन लोगों को जेल भेज दिया था जबकि घटना के 3 दिन बाद आरोपी पक्ष की तरफ से पीड़ितों के खिलाफ भी 307 जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी वहीं इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने गांव छोड़कर पलायन करने के पोस्टर गांव में चस्पा कर दिये है। इस मामले में पीड़ितों का कहना है कि जब आरोपी पक्ष के लोगों ने अवैध हथियार के साथ हम लोगों के घर पर हमला बोला था जिसमें 2 लड़कियों सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसमें 3 लोगों को जेल भेज दिया लेकिन अब राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने हमारे लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया जबकि अभी आरोपी पक्ष के 3 लोग फरार हैं तो वही पीड़ितों का आरोप है कि क्षेत्र के सदर विधायक तेजिंदर निरवाल वह जनपद के रहने वाले गन्ना मंत्री सुरेश राणा के दबाव के चलते अब हमारे ऊपर भी मुकदमा दर्ज हुआ है। हम लोग डीआईजी से मिले थे जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है जबकि पुलिस की एक पक्ष कार्रवाई के चलते वह अपराधियों के खौफ के कारण हम लोग पलायन करने पर मजबूर हैं जिसमें हमारे परिवार के एक बेटे ने अपने बच्चों सहित गांव से पलायन कर लिया है और अब धीरे-धीरे हमारे परिवार के लोग गांव छोड़ने पर मजबूर होंगे हमारे गांव मैं हमारी परिवार के करीब डेढ़ सौ लोग हैं जो यहां से उक्त लोगों के खौफ के कारण जाने को मजबूर हो रहे हैं।

उधर उक्त मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में बीती 24 तारीख को बच्चों के बीच विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमें कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी पक्ष के 3 लोगों को जेल भेज दिया गया था, अब सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई है कि कुछ लोगों ने घर पर पलायन के पोस्टर लगाए हुए हैं खुद जांच में हमने पाया कि पलायन के पोस्टर लगाने वाले परिवार अभी गांव में ही है। हमारी वार्ता चल रही है उक्त मामले में सही और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।