हरदोई: नई नवेली बैरकें देख खिले पुलिस कर्मियों के चेहरे।

 
हरदोई: नई नवेली बैरकें देख खिले पुलिस कर्मियों के चेहरे।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: नितेश चन्द्र शुक्ला संवाददाता।

  • जर्जर हुई बैरकों में रह रहे थे पुलिसकर्मी।
  • हरदोई पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कराया जीर्णोद्धार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों के चेहरों पर उस वक्त मुस्कान देखने को मिली जब उन्होंने नई नवेली बैरको को देखा। इसके पहले पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में अव्यवस्थाओं से भरी पुरानी बैंकों में रहते थे जहां उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन एसपी हरदोई अजय कुमार पांडे की ऐतिहासिक पहल के चलते बैरकों का जीर्णोद्धार कराया गया और उनको बखूबी सजा संवार कर पुलिस कर्मियों को तोहफे के रूप में दिया गया। नई बैरकों की शुरुआत करने एसपी हरदोई की धर्मपत्नी विनिता पांडे एडिशनल एसपी की पत्नी द्वारा बैरकों में फीता काटकर प्रवेश कर शुरुआत की गई। पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपनी धर्मपत्नी व पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ मिलकर जीर्णोद्धार की गई बैरकों का लोकार्पण किया।