सहारनपुर में गुलदार के खौफ से ग्रामीण खुद दे रहे पहरा, लाउडस्पीकर के जरिये लोगो को सावधान रहने की अपील भी कर रहे है।।

 
सहारनपुर में गुलदार के खौफ से ग्रामीण खुद दे रहे पहरा, लाउडस्पीकर के जरिये लोगो को सावधान रहने की अपील भी कर रहे है।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर,06 जनवरी:- जनपद के फतेहपुर इलाके के बुढ़ाखेड़ा पुंडीर में ग्रामीणों ने भले ही खुद एक गुलदार को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया हो मगर अभी भी इलाके में गुलदार का खौफ बरकरार है, जिसके चलते ग्रामीण खुद गांव में हाथों में लाठी डंडे लेकर गाँव के हर कोने में पहरा दे रहे है। इसी इलाके में ग्रामीणों ने तीन गुलदार को देखा था गुलदार ने कई मवेशियों को अपना निवाला बनाया था जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी मगर वन विभाग ने कोई भी एक्शन नही लिया ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से ये कहा कि गुलदार को घेरकर खुद ही उसको मार दिया जाए। जिसके बाद बुढ़ा खेडा पुंडीर के ग्रामीणों के साथ साथ आस पास के ग्रामीणों ने गुलदार के एक शावक को घेरकर लाठी डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया अन्य दो गुलदार ग्रामीणों का हो हल्ला सुनकर जंगल मे चले गए।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग ने गुलदार पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया उल्टा गुलदार अन्य मवेशियों व लोगो की जान बचाने वाले ग्रामीणों पर ही गुलदार की हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसकी वजह से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है, वही वन विभाग के अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है ग्रामीण खुद गुलदार से बचने के लिए पहरे दे रहे है साथ ही लाउडस्पीकर के जरिये लोगो को सावधान रहने की अपील भी कर रहे है।।