फटाफट क्रिकेट: आईपीएल के 14वें संस्करण की शुरुआत आज से, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुम्बई इंडियंस बीच चेन्नई में होगी कड़ी टक्कर।

 
फटाफट क्रिकेट: आईपीएल के 14वें संस्करण की शुरुआत आज से, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुम्बई इंडियंस बीच चेन्नई में होगी कड़ी टक्कर।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: विकास पाण्डेय संवाददाता

  • 50 दिन तक चलेगा आईपीएल का चौदहवां संस्करण।
  • टूर्नामेंट में खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर 10 हजार कोविड टेस्ट होने की सम्भावना।
  • BCCI के रोक के कारण मैदान पर मैच का लुत्फ नही उठा पाएंगे दर्शक।
  • चेन्नई के अतिरिक्त मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, बंगलोर में होंगे आईपीएल के मैच।
  • लीग के पहले चरण के 20 मैच मुंबई और चेन्नई में होंगे।
  • जबकि दूसरे चरण के 16 मैच अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जाएंगे।
  • अंतिम चरण के लीग 20 मुकाबले बेंगलुरु और कोलकाता में होंगे।
  • जबकि प्लेऑफ के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे

IPL 2021
50 दिन तक चलने वाले आईपीएल के 14वें संस्करण की शुरुवात आज हो रही है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलुरू बनाम मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में शाम 7:30 बजे आरम्भ होगा। पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स अब तक एक बार भी खिताब नही जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेगी। मुम्बई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में जबकि बेंगलुरु की कमान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के हांथो में होगी। आईपीएल के पहले संस्करण से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं जिसमें मुम्बई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं जबकि 10 मैचों में बेंगलुरु की जीत हासिल हुई है। मुम्बई अब तक पिछले दो लगातार खिताब अपने नाम कर चुकी है अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मुम्बई खिताब की हैट्रिक लगाएगी या फिर बेंगलुरु पहली बार खिताब जीत कर सभी को चौंकायेगी।

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

मुम्बई इंडियंस:
रोहित शर्मा (कप्‍तान), क्रिस लिन, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, एडम मिल्‍ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्‍ट

रॉयल चैलेंजर्स की प्‍लेइंग इलेवन :
विराट कोहली (कप्‍तान, देवदत्‍त पडिक्‍कल, एबी डिविलियर्स, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, डेनियल क्रिस्‍टयन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमिसन, नवदीप सैनी, मोहम्‍मद सिराज, युजवेंद्र चहल.