आगामी दिनांक 28 मई से 30 मई तक अंतर्राष्ट्रीय योगा ई-कॉन्क्लेव का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित होगा।

हिमांशु पांडेय, सचिव - "अंतराष्ट्रीय योगा इ-कॉन्क्लेव" ने बताया कि नेशनल यूथ फाउंडेशन और youthnews.online के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि करेंगे।
 
आगामी दिनांक 28 मई से 30 मई तक अंतर्राष्ट्रीय योगा ई-कॉन्क्लेव का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित होगा।

डाo शक्ति कुमार पाण्डेय
विशेष संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 26 मई।

नेशनल यूथ फाउंडेशन और youthnews.online के संयुक्त तत्वावधान में 28-29-30 मई 2021 को अंतर्राष्ट्रीय योग ई-कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर दुनिया भर में काम कर रहे योगाचार्यों द्वारा विभिन्न सत्रों का आयोजन करके भारतीय आध्यात्मिक परंपरा में योग के विभिन्न सिद्धांतों और अभ्यासों के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का कवरेज देखने हेतु इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-
https://www.facebook.com/nyflucknow

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हिमांशु पांडेय, सचिव – “अंतराष्ट्रीय योग इ-कॉन्क्लेव” ने बताया कि 28 मई 2021 (शुक्रवार) को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी होंगे, और स्वामी गोविंद देव गिरि जी और परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी (संस्थापक – परमार्थ निकेतन आश्रम) कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

दूसरे दिन 29.05.2022 के कार्यक्रम में शाम 7.30 बजे डॉ. एच.आर. नागेंद्र, अध्यक्ष – भारतीय योग संघ, कुलपति – व्यासा योग विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि होंगे और विशिष्ट अतिथि डॉ. जगदीश गांधी, संस्थापक सीएमएस स्कूल लखनऊ होंगे।

तीसरे दिन समापन सत्र में 30 मई 2021 को शाम 7.30 बजे IST (सुबह 7 बजे पीएसटी) डॉ स्वामी सत्यप्रकाश जी, संस्थापक – विश्वा और व्यासा कनाडा, मुख्य अतिथि होंगे और महात्मा कृष्णानंद जी, मानव धर्म अर्जेंटीनियन हिन्दू परिषद्, विशिष्ट अतिथि होंगे।

इस दौरान आयोजित विविध सत्रों में दुनिया भर के विशेषज्ञ और योग शिक्षक प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन करेंगे।