आईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से अंडमान की विमान यात्रा का पैकेज।

19 नवम्बर से शुरू हो रही स्कीम में लखनऊ से कोलकाता की सीधी विमान सेवा से यात्रियों को कोलकाता ले जाया जाएगा। उसके बाद कोलकाता से कनेक्टिंग विमान से यात्री पोर्ट ब्लेयर पहुंचेंगे।
 
आईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से अंडमान की विमान यात्रा का पैकेज।

आईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से अंडमान की विमान यात्रा का पैकेज।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 20 अक्टूबर।

अगले महीने से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) शहरवासियों को अंडमान की सैर कराएगा।

19 नवम्बर से शुरू हो रही स्कीम में लखनऊ से कोलकाता की सीधी विमान सेवा से यात्रियों को कोलकाता ले जाया जाएगा। उसके बाद कोलकाता से कनेक्टि‍ंग विमान से यात्री पोर्ट ब्लेयर पहुंचेंगे।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अगले महीने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) शहरवासियों को अंडमान की सैर कराएगा।

लखनऊ से इस हवाई सफर की शुरुआत 19 नवंबर को होगी। छह दिन व पांच रात्रि का यह पैकेज आईआरसीटीसी ने सोमवार को लांच कर दिया। आईआरसीटीसी से बड़ी संख्या में शहरवासियों ने अंडमान की सैर कराने के लिए संपर्क किया था।

लखनऊ से सीधी विमान सेवा न होने के कारण आईआरसीटीसी ने इसके लिए पहले विमान यात्रा की तैयारी की। लखनऊ से कोलकाता की सीधी विमान सेवा से यात्रियों को 19 नवंबर को ले जाया जाएगा।

कोलकाता से कनेक्टि‍ंग विमान से यात्री पोर्ट ब्लेयर पहुंचेंगे। इस पैकेज में यात्रियों को कोलकाता में कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल घूमने का भी मौका मिलेगा।

अंडमान में पोर्ट ब्लेयर की ऐतिहासिक सेल्यूलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, सेल्यूलर जेल में लाइट एंड साउंड शो, समुद्रिका म्यूजियम नेवल मैरीन, सागरिका इंपोरियम, हैवलॉक में राधानगर बीच, कालापत्थर बीच व बराटांग आइलैंड का भ्रमण कराया जाएगा।

आईआरसीटीसी लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से पोर्टब्लेयर जाने और वापसी की विमान यात्रा के साथ डीलक्स होटलों व रिजॉर्ट में ठहरने, तीनों समय के भोजन और एसी वाहनों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था करेगा। यह यात्रा 24 नवंबर को वापस लखनऊ आकर संपन्न होगी।

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा का पैकेज दो व्यक्तियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 52,600 रुपये, जबकि तीन यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 51,150 रुपये होगा। इसके अलावा एक व्यक्ति के लिए किराया 59,070 रुपये होगा।

अंडमान की सैर के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर कराई जा सकती है। इसके अलावा गोमतीनगर लखनऊ में “पर्यटन भवन” स्थित आईआरसीटीसी के कार्यालय व विभाग के लखनऊ के हेल्पलाइन नंबर 8287930913, 8287930914, 8287930915 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

उपरोक्त के अलावा कानपुर के नंबर 8287930934, प्रयागराज के नंबर 8287930932, गोरखपुर के नंबर 8595924273, वाराणसी के नंबर 8287930939, झांसी के नंबर 8287930933 और आगरा के नंबर 8595924302 से भी सहयोग लिया जा सकता है।