खून के आँसू रो रहे जंगल, मौज मना रहे तस्कर

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट:- धीरेन्द्र विश्वकर्मा संवाददाता कोरिया

कोरिया:- जनपद के अंतर्गत जंगलों में पेड़ो की अवैध कटाई तेजी से चल रही है वहीं लॉक डाउन का फायदा लकड़ी तस्कर उठा रहे है जिससे वनों की नर्सरी में केवल चारो तरफ ठूठ ही नजर आ रहे है।

आपको बता दें कि कोरिया जिला वन संपदा से जहां एक तरफ भरा हुआ है यहाँ कई प्रकार की वनस्पती पाई जाती है वही इन हरे भरे पेड़ो की कटाई कर लकड़ियों की तस्करी भी जोरों से चल रही है वन अमला और स्थानीय प्रशासन इसकी रोकथाम लगा पाने में असफल दिखाई दे रहे है, तस्कर किस तरह से इन हरे भरे पेड़ो की कटाई कर लकड़ियों की तस्करी किया जा रहा है।
आप को बता दे कि कोरिया वन मंडल के अंतर्गत आने वाले कोरिया कॉलरी की नर्सरी में वृक्षों की अवैध कटाई जोरो से चल रही है जहाँ कई पेड़ो की कटाई की जा चुकी है इन पेड़ों के ठूठ बस देखने को मिल रहे है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता कि माफिया किस तरह से इस क्षेत्र में सक्रिय हो चुके है, यह क्षेत्र चिरमिरी नगर निगम में भी आता है लेकिन इस नर्सरी को बचाने के लिए न ही निगम प्रशासन कोई पहल कर रहा और न ही वन विभग इस नर्सरी में लगे हुए पेड़ो की कटाई जोरो पर चल रही है आने वाले समय मे इस नर्सरी में पेड़ो की जगह केवल ठूठ ही देखने को मिलेंगे वही अब देखना है कि वन विभाग नर्सरी को बचाने के लिए किस तरह से पहल करता है।