कोरोना संक्रमण से लडने को निकल पडे” विद्याधाम “के लडाकू बीमार और मजबूर लोगों को सुलभ कराई राशन सामग्री और काढा”
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट – देवेन्द्र देव निगम संवाददाता
बांदा/कोरोना महामारी के दौर मे गांव के लोगों को कोविड संक्रमण और भुखमरी से बचाने के लिये विद्याधाम समिति के लडाकू जडी बूटियों और राशन सामग्री की पोटलियां सम्हाल कर गांवों की ओर निकल पडे हैं,गांव के लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे जंगली जडी-बूटियों से तैयार किया गया काढा सुबह-शाम अवश्य पियें,घरों मे साफ-सफाई रखें, अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें ,मजबूरी मे कहीं जाना पड जाये तो मास्क का उपयोग करें, और एक-दूसरे से कम से कम पांच हाथ की दूरी बनाये रखें,
गरीबों,मजलूमों ,अनाथ महिलाओं ,और मजदूरों, के लिये समर्पित विद्याधाम समिति के अगुवा राजाभैया कहते हैं कि शहरी आबादी किसी तरह हर संकट से निजात पा जाती है, शहरों मे बडे-बडे अस्पताल ,मेडिकल कालेज, अौर अच्छे-अच्छे डाक्टर सुलभ हैं, किन्तु गांव के गरीबों को चिकित्सीय सुविधा समय से सुलभ नही हो पाती, जिसकी वजह से हर बीमारी-तिजारी मे गांव के सैकडों गरीब दम तोड जाते हैं, अब चूंकि कोरोना की बीमारी गांवो मे धावा बोल रही है, गांव वालों को बचाने के लिये हमने जंगलों से आयुर्वेदिक जडी-बूटियां एकत्र कराई हैं, इन्ही जडी-बूटियों को मिलाकर हमने आयुर्वेदिक काढा तैयार कराया है, इसके पीने से कोरोना को दूर भगाया जा सकता है,
कई गांवो मे पहुंचाया राशन और काढा
*************************
कोरोना की बीमारी को दूर भगाने निकले विद्याधाम समिति की टीम ने बुधवार से गांवों मे काढा और राशन सामग्री पहुंचाने का काम शुरु किया है, दो दिनों के अंतराल मे करीब 8 गांवों मे यह सामग्री पहुंचायी जा चुकी है,लाकडाउन से उपजी बेरोजगारी की वजह से गांवो के ज्यादातर घरों मे रोटी के लाले हैं, समिति की टीम ऐसे घरों का पता लगाकर उन्हे राशन सामग्री भी पहुंचा रही है, जरुरतमंद गांव वालों को काढा, मास्क, साबुन, सिनेटाइजर,के साथ-साथ गेहूं,चावल,आटा, आलू, आदि सामान सुलभ कराया जा रहा है, उन्हे भरोसा दिया जा रहा है कि कोई घबराये नहीं, राशन सामग्री आगे भी सुलभ करायी जायेगी, समिति की टीम मे सुरेश, अर्चना,माता दयाल,मीरा, राजाभैया, आदि 10 लोग गांवो मे जाकर लोगों को कोविड से बचाव के तरीके समझा रहे हैं,गुरुवार को टीम अतर्रा इलाके के कुठैला पुरवा, सृजन पुरवा,सऊंवा पुरवा, झंडू पुरवा, आदि गांवो मे पहुंची, टीम लीडर राजाभैया का कहना है कि उनकी संस्था और टीम के लोग हमेशा बीमार,असहाय,गरीबों और दीन-हीनों, की सेवा करते रहेंगे,