लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना को और आसान बनाया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने गरीबों की इस आवासीय योजना में 6.5 लाख के कुल भुगतान में 2.5 लाख रुपए के अनुदान के बाद बैंकों से बात करके 3.2 लाख रुपए के लोन का भी प्रबंध कराया।
 
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना को और आसान बनाया।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना को और आसान बनाया।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 25 अक्टूबर।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने गरीबों की इस आवासीय योजना में 6.5 लाख के कुल भुगतान में 2.5 लाख रुपए के अनुदान के बाद बैंकों से बात करके 3.2 लाख रुपए के लोन का भी प्रबंध कराया।

प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्लैट लेने वाले अगर पैसे के लिए परेशान हों तो उनके लिए लविप्रा में आवंटन पत्र लेने के बाद यही पर बैंकों ने शिविर लगा रखे हैं, जो आराम से 3.20 लाख रुपये का लोन उपलब्ध करा रहे हैं।

लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर विशेष कार्याधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने यह सुविधा उपलब्ध करा दी है। इसके कारण अब तक दर्जनों पीएम आवास के आवंटी लाभ उठा चुके हैं।

साढ़े छह लाख के फ्लैट में ढाई लाख का अनुदान दिया गया है और चार लाख रुपये जमा करना है। इसमें भी बैंक 3.20 लाख रुपये बैंक लोन के रूप में देने को तैयार है।

इस सुविधा से पीएम आवास के आवंटियों के सामने अपने फ्लैट का सपना पूरा करना आसान हो गया है। यही नहीं लविप्रा नवंबर माह में कब्जा देने का भी प्रयास कर रहा है, जिससे आवंटी अपने घरों में दीपावली बना सके।

लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि शारदा नगर में 2250 और बसंत कुंज योजना में 2250 फ्लैट बनवाए हैं। यह सभी आवंटित हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही कई लाभार्थियों ने 2.5 लाख के अनुदान के बाद भी चार लाख रुपए जमा करने में असमर्थता जताते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात की थी।

इसके बाद ही लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंकों से लोन वितरित करने की बात कही थी‌‌। उपाध्यक्ष ने बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें एक ही पटल पर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए लाभार्थियों को गृह ऋण दिलाने का फैसला लिया गया।

इस क्रम में बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्राधिकरण भवन में लोन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बैंक कर्मियों के अलावा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लाभार्थियों ने लोन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी विशेष कार्याधिकारी डी.के सिंह ने बताया कि अब तक शिविर में तीन सौ से अधिक आवंटियों ने लोन के लिए शिविर में संपर्क कर चुके हैं।

बैंक ऑफ इण्डिया के मार्केटिंग हेड अमिताभ तिवारी ने बताया कि इस योजना के आवंटियों को 3.20 लाख रूपये तक का गृह ऋण दिया जा रहा है।