प्रमुख खबरे एक नज़र में।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

सचिवालय से फिर पकड़ा गया फर्जी पास का रैकेट।

लखनऊ:- फर्जी पास के साथ गाड़ी के साथ विधानसभा में प्रवेश करते युवक किया गया गिरफ्तार। कानपुर नंबर की गाड़ी पर जारी पास दिल्ली नंबर की गाड़ी पर लगाया था।
अभय प्रताप सिंह नामक युवक के पास से फर्जी समीक्षा अधिकारी का आईकार्ड भी हुआ बरामद, समीक्षा अधिकारी संविदा के पद पर बना सचिवालय का फर्जी पहचान पत्र।
सचिवालय के गेट नंबर 7 से जालसाज पकड़ा गया, हजरतगंज पुलिस के हवाले किया गया।।

20 साल पुराने मामले में तत्कालीन एसओ व तीन सिपाहियों सहित 6 लोगो पर दर्ज हुई एफआईआर।

जालौन:- सन 2000 में तत्कालीन एसओ शैलेन्द्र सिंह ने एक युवक को 300 ग्राम अवैध चरस रखने के जुर्म में भेजा था जेल। जेल भेजे गये युवक के परिजनों की गुहार पर सरकार ने लगाई थी मामले की सीबीसीआईडी जाँच, सीबीसीआईडी ने जाँच में तत्कालीन एसओ शैलेन्द्र सिंह व तीन सिपाहियों सहित 6 लोगो को पाया दोषी। सीबीसीआईडी ने रामपुरा थाने में सभी दोषियों पर दर्ज कराई एफआईआर।

342,471,218,167,195,18/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हुई एफआईआर, अजीतमल औरैया का रहने वाला था चरस में जेल भेजा गया युवक मुकेश, जालौन के रामपुरा थाने का मामला।।