उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व बहुजन समाज पार्टी में मची भगदड़ बरकरार। कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी।

रविवार को गौतमबुद्धनगर के कोआर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम समेत दर्जनों वरिष्ठ बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया है।
 
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व बहुजन समाज पार्टी में मची भगदड़ बरकरार। कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ी।

डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 22 फरवरी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व बहुजन समाज पार्टी में मची भगदड़ बरकरार है। रविवार को गौतमबुद्धनगर के कोआर्डिनेटर मनोज कुमार गौतम समेत दर्जनों वरिष्ठ बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया है।

गौतमबुद्धनगर के बसपा कोआर्डिनेटर व पूर्व प्रत्याशी लोकसभा मनोज कुमार गौतम के साथ पूर्व सदस्य एससी-एसटी आयोग भारत सरकार रंजीत कुमार सिंह, दिवाकर गौतम कोआर्डिनेटर अलीगढ़-आगरा मंडल, गुरदीप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, गुफरान कुरैशी पूर्व जिला महासचिव बुलंदशहर आदि अपने तमाम समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

इसी प्रकार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में फीरोजाबाद के आधे दर्जन से अधिक प्रमुख नेता बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामगोपाल यादव की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इन साथियों के समाजवादी पार्टी में आने का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि 2022 के चुनाव में इनके सहयोग से समाजवादी पार्टी को ताकत मिलेगी।

समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में राकेश बाबू एडवोकेट पूर्व विधायक टूंडला, प्रमोद कुमार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फिरोजाबाद हैं।

इनके अतिरिक्त टूंडला के ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुजीत वाल्मीकि, पूर्व सांसद रघुनाथ वर्मा के दोहते अश्विनी वर्मा, भीकनपुर के रवीन्द्र लोधी एडवोकेट व राधेश्याम कश्यप और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष टूंडला वीरेन्द्र ओझा भी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।