रात और दिन लोगों तक पहुंच कर उनकी मदद कर रही है राष्ट्रीय निर्माण सेना- दयालु

 

रंगेश सिंह – संवाददाता

सोनभद्र – ओबरा में हर दिन की भाती 2 दिनों से राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में सेक्टर 4 झोपड़पट्टी और खैरटिया के कोलबस्ती के सभी घरों को लौकी दिया गया एक ऐसा किसान जो अपनी लौकी भी नहीं बेच पा रहा है 3 कुंटल लौकी खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना कर रही है जिससे 2 तरह से हम लोगों को लाभ पहुंचा पा रहे हैं एक जिससे खरीद रहे हैं और जिसको दे रहे हैं यह कार्यक्रम हमेशा चल रहा है 600 लोगों को राशन किट राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने दिया है लगातार यह कार्यक्रम चल रहा है

कभी किसी क्षेत्र में मास्क दिया जा रहा है किसी क्षेत्र में राशन दिया जा रहा है किसी का राशन कार्ड बनवाए जा रहा है और जरूरत पड़ने पर सरकार से भी राशन दिलवाया जा रहा है मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव जावेस वानी, प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल महेश अग्रहरी , प्रदेश सचिव राकेश यादव ,वन संरक्षण सेना के प्रदेश अध्यक्ष रिकी चंद्रा, आईटी सेल जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न केसरी, दीपक कनौजिया जिला सचिव आदि लोग उपस्थित रहे ।