हाथरस रेप कांड में नया खुलासा, मोबाइल कॉल डेटा नई कहानी की तरफ कर रहे इशारा।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

हाथरस:- जनपद के चंदपा थाना इलाके के बूलगढ़ी गांव में 19 साल की दलित बेटी की हत्या के मामले में सामने आए मोबाइल कॉल डेटा नई कहानी की ओर इशारा कर रहे हैं, ये कॉल डेटा मुख्य आरोपी संदीप और मृतक के भाई के मोबाइल फोन के हैं। दोनों नंबरों के बीच 13 अक्टूबर 2019 से इस साल 3 मार्च तक 104 बार बात हुई, कॉल्स का कुल समय 4 घंटे 57 मिनट है। इसमें मृतक के भाई के फोन से 42 बार आरोपी संदीप के फोन पर कॉल की गई। जबकि संदीप के फोन से मृतक के भाई के फोन पर 62 कॉल हुईं, खास बात ये कि इस साल फरवरी की 21, 26 और 27 तारीख को दोनों नंबरों के बीच सबसे ज्यादा कॉल हुईं, मृतक के भाई का कहना है कि उसने आरोपी से कभी बात नहीं की लेकिन वो ये नहीं बता पा रहा कि फिर उसके नंबर से किसने आरोपी संदीप से बात की।

क्या होता है कॉल डेटा रिकॉर्ड:- जिन नंबर के बीच बातचीत हुई वो रहते हैं, कॉल की तारीख होती है। कितनी देर बातचीत हुई उसका समय होता है। किन टावरों के जरिए संपर्क हुआ वो भी रहता है, आईएमएसआई नंबर भी दिया जाता है। आईएमएसआई नंबर हर सिम में प्री-फीड होता है, आईएमएसआई से मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की पहचान होती है।।