पुलिस अधिकारी बच्चे का मामा बन कर अपहरणकर्ताओं से बच्चे को बचाया

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट:- राम कुमार जायसवाल

चंदौली:- जनपद में 8 साल के बच्चे के अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। 08 लाख की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण उसके घर से बाहर खेलते समय किया गया था। बच्चे को उसके गाँव छत्रपुरा से कुछ दूर फेसड़ा गांव से आरोपियों के घर से बरामद किया गया है। सभी अपहरणकर्ता एक विशेष समुदाय के हैं, और बड़ी बात यह है एक अपहरणकर्ता ने अपना नाम सत्येंद्र कुमार राय रखा हुआ था । पुलिस ने बड़ी तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने ₹15000 इनाम देने की घोषणा की है।

दरअसल सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के छत्रपूरा गांव निवासी संतोष तिवारी के 8 वर्षीय पुत्र सक्षम गुरुवार की सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय वह अचानक वहां से गायब हो गया। दिनभर परिजन ढूंढते रहे लेकिन 8 वर्षीय सक्षम उर्फ छोटू नहीं मिला, शाम को सक्षम के पिता संतोष तिवारी के फोन पर फिरौती के लिए फोन आया, इसके बाद तत्काल सक्षम के पिता ने सैयदराजा पुलिस से संपर्क किया और सदर कोतवाल ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को दी। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने पुलिस की कई टीमें लगाई जिसमें मुगलसराय कोतवाल अलीनगर कोतवाल सदर कोतवाल स्वाट/एसओजी प्रभारी और सीओ सदर के नेतृत्व में कई टीम बनाकर बच्चे की बरामदगी के लिए रवाना कर दिया। इसमें सदर कोतवाल को बच्चे का मामा बनाकर सिविल ड्रेस में रकम लेकर अपहरणकर्ताओं के पास बच्चे के पिता के साथ भेजा गया। वहीं अन्य टीमें अपने काम में लगी थी। बारिश के बीच रात भर पुलिस बच्चे को ढूढने में लगी रही और जल्दी पता चल गया कि 8 वर्षीय सक्षम उर्फ छोटू को छत्रपुरा के बगल में फेसुड़ा गांव में कमरे में छुपा कर रखा गया है, सभी टीमों ने एक साथ धावा बोला और आरोपी गुलजार, रोशन और सत्येंद्र कुमार राय पुत्र जैनुल के कब्जे से 8 वर्ष से सक्षम को सकुशल छुड़ा लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जानकारी सामने आई की तीनों आरोपियों ने अपहरण की साजिश रची थी सक्षम और छोटू के पिता संतोष तिवारी के पास लाखों रुपए होने के बात अपहरणकर्ताओं को पता चली थी, उसी को वसूलने के लिए तीनों आरोपियों ने अपहरण की साजिश रची थी। तीनों आरोपी विशेष समुदाय के हैं और इसमें एक आरोपी ने अपना नाम सत्येंद्र कुमार राय रखा है और इसका उसने आधार कार्ड भी बनवा रखा है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी सदस्यों को पुरस्कार देने की घोषणा की है।