प्रतापगढ-गैस एजेंसी वाहन चालक से 10 हजार की हुई छिनैती, मचा हड़कंप |

 
प्रतापगढ-गैस एजेंसी वाहन चालक से 10 हजार की हुई छिनैती, मचा हड़कंप |

 ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क 

रिपोर्ट-शिवम पंडित(संवाददाता)

प्रतापगढ़, 5 अक्टूबर।  पट्टी इलाके में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गैस एजेंसी वाहन चालक से 10 हजार की हुई छिनैती करके फरार हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
बता दे कि  कंधई थाना क्षेत्र के पूरेपाण्डेय, दीवानगंज स्थित मिलाप गैस एजेंसी का चालक रजनीश दुबे पुत्र विद्या धर दुबे मंगलवार को सुबह 10 बजे एजेंसी से अपने डाला पर गैस का सिलेंडर लादकर वह डिलीवरी करने के लिए निकला था जैसे ही वह राजा बाजार मार्ग पर रेडीगारापुर बड़ी नहर से थोड़ा आगे बढ़ा था तभी  एक पैशन प्रो बाइक पर दो बदमाश आए और उसके वाहन के सामने गाड़ी लगा दिया और उससे छुट्टा मांगने लगे, पीड़ित ने कहा कि मेरे पास छुट्टे नहीं है, इस दौरान आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने उसकी बैग छीन ली और वह लोग पीछे की तरफ भागने लगे इस दौरान वाहन चालक ने अपनी गाड़ी उनके पीछे लगा दी |
लेकिन जब तक वह अपने वाहन को बैक करता तब तक वह लोग काफी आगे निकल गए थे, इसके बावजूद भी चालक ने काफी दूर तक उनका पीछा किया लेकिन वह आगे चलकर जब पट्टी ढकवा मार्ग पर आए तो किधर चले गए उसे पता नहीं चल सका |फिलहाल पीड़ित 2 बजे के आसपास पट्टी कोतवाली आया और मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है |