प्रतापगढ़- गौशाला में था राशन का अभाव, आंधी-तूफान में उड़ गई थी टीन शेड, युवा नेता ने किया सराहनीय कार्य।।

 
प्रतापगढ़- गौशाला में था राशन का अभाव, आंधी-तूफान में उड़ गई थी टीन शेड, युवा नेता ने किया सराहनीय कार्य।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट- संदीप मिश्रा संवाददाता

प्रतापगढ़, 16 अक्टूबर:- जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवगढ़ आत्म प्रकाश मिश्र ने रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के शिवगढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा गोविंदपुर में बने गौशाला में पहुंचे भाजपा के युवा नेता आत्म प्रकाश मिश्र ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बने गौशाला का निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान वर्तमान शीतला प्रसाद पाल के द्वारा युवा नेता को जानकारी मिली कि गौशाला में राशन का अभाव है जिससे गाय को खिलाने में दिक्कत आ रही है।

गौशाला में था राशन का अभाव:- रानीगंज विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गौशाला है यहां लगभग 400 से 500 गाय रहती हैं, जिसको लेकर शिवगढ़ ब्लॉक के VDO, ADO तक को अवगत कराया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल पाई दो महीना पहले आंधी तूफान में जो टीन सेट गायों के लिए बनाया गया था वह भी टूट गया। जिसकी जानकारी रानीगंज विधायक धीरज ओझा को भी दी गई उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया।

युवा नेता ने किया सराहनीय कार्य:- युवा नेता आत्म प्रकाश मिश्रा को जब यह जानकारी हुई तब उन्होंने अचानक मौके पर पहुँचकर तत्काल उन्होंने अपने जेब से 51 सौ रुपए नगद देकर गायों के लिए भूसा चारा मंगवाने की व्यवस्था कराई और 1 लाख से ज्यादा का टीन सेट लगवाने का खर्चा दिया।

वर्तमान प्रधान ने बताया:- गोविंदपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी युवा नेता को दी थी जिसको तत्काल आत्म प्रकाश मिश्र ने संज्ञान में लिया और प्रधान को निर्देशित किया कि गौ माताओं के लिए तत्काल व्यवस्था की जाए जितना भी खर्च आता है चाहे 1 लाखों का एक डेढ़ लाख होगा उसको मैं अपनी जेब से दूंगा क्योंकि हिंदू धर्म के लिए गौ माता सबके लिए पूजनीय है जिसके लिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री भी गौ माताओं के लिए आए दिन काम करते रहते हैं और आगे प्रधान को भी आश्वासन दिया है किसी प्रकार की गौशाला में कमी आती है तुरंत बेहिचक अवगत कराएं इस मौके पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।