प्रतापगढ़ के पं. रामचंद्र पांडेय को रामलला मंदिर के भूमिपूजन में प्रतिनिधित्व का मिला अवसर।।

 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट- राजीव तिवारी संवाददाता

लालगंज:- अयोध्या में श्रीराम मन्दिर के निर्माण को लेकर जिले के लालगंज तहसील के हंडौर गांव को भी आधारशिला कार्यक्रम में सहभागिता का अवसर मिला है। हंडौर गांव के पं. रामचंद्र पांडेय इस समय कोलकाता में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक हैं। राममन्दिर निर्माण को लेकर कार्य सेवा तथा संघर्ष अभियान में पं. रामचंद्र पांडेय की प्रभावी भूमिका रही है। युवा अवस्था में ही संघ के प्रचारक के रूप में अपना जीवन समर्पित करते वाले पं. रामचंद्र पांडेय को राममंदिर निर्माण आधारशिला के कार्यक्रम में आमंत्रण की जानकारी होते ही पैत्रिक गांव हंडौर में मंगलवार को खुशी का माहौल दिखा। दूरभाष पर हुई वार्ता में पं. रामचंद्र पांडेय ने बताया कि वह अयोध्या जा रहे हैं और इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी सहभागिता को लेकर वह रामजी की कृपा ही स्वीकार करते हैं। पं. रामचंद्र पांडेय के आधारशिला कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर स्थानीय संघ स्वयं सेवकों तथा गांव के लोगों में भी प्रसन्नता का माहौल है। प्रधान मनोज सिंह, विक्की पांडेय, राधारमण शुक्ल, डाॅ. ओमप्रकाश जायसवाल, देवी प्रसाद मिश्र बेलौरा, आचार्य रामअवधेश मिश्र, रामकृष्ण पांडेय, विनोद पांडेय, सुशील पांडेय, राजेश पांडेय आदि ने पं. रामचंद्र पांडेय के आमंत्रण को प्रतापगढ़ सनातनी आस्था की बड़ी उपलब्धि ठहराया है।।