सीतापुर: 15 जिलों के कई हजार बूथ अध्यक्षों को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया संबोधित।

 
सीतापुर: 15 जिलों के कई हजार बूथ अध्यक्षों को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया संबोधित।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: मदन यादव ‘संवाददाता’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया। बूथ अध्यक्षो को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कहा था कि हमारे घोषणा पत्र में कोई ऐसी बात ना आ जाए जिसे हम पूरा ना कर पाएं। किसी पार्टी का कोई नेता इस तरह चिंता नहीं करता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं कि घोषणा पत्र में जो भी डालना है डाल दो जनता की आंखों में धूल झोक कर सत्ता हासिल कर लो लेकिन ऐसी सत्ता हम चिमटी से भी छूना नहीं चाहेंगे। हम जनता की आंखों में धूल झोक कर नहीं, जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति करना चाहते हैं। राजनाथ ने कहा कि ये आध्यात्म की धरती है, ये देश की सुरक्षा करने वाले कैप्टन मनोज पांडेय की धरती है, आज यहां बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन इसी धरती पर हो रहा है. मैं कह सकता हूं कि इस बार भी भाजपा को दो तिहाई बहुमत से जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। जिस भारत-चीन के बार्डर रेजंगला की धरती पर मुझे जाने से रोका जा रहा था, वहां का तापमान-20 डिग्री रहता है। लेकिन जो जवान ऐसी विषम परिस्थितयों में खड़े होकर देश की सीमा की रक्षा करते हैं, वहां मुझे जाने से कोई नहीं रोक सकता है। राजनाथ ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज आप सबका उमंग, उत्साह देख रहा हूं, जो चमक आपके अंदर देख रहा हूं उसके लिए आपका धन्यवाद है, पार्टी आपका अभिनंदन करती है, आप हमारी ताकत आप हमारी पार्टी की जान हैं।