मथुरा में टैंकर की टक्कर से इनोवा कार पर सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत।

यह दुर्घटना मथुरा-अलीगढ़ बॉर्डर पर स्थित थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के पास हुई है। सभी मृतक जींद, हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
 
मथुरा में टैंकर की टक्कर से इनोवा कार पर सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत।

डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 24 फरवरी।
मथुरा से मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार, आगरा-दिल्‍ली यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात यहां एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार से टकराकर पलट गया।

इनोवा कार पर सवार 2 महिलाओं सहित सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी सहित बचाव दल मौके पर पहुंच गया।

यह दुर्घटना मथुरा-अलीगढ़ बॉर्डर पर स्थित थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के पास हुई है। सभी मृतक जींद, हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, नोएडा की तरफ से आ रहा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ दूसरी तरफ इनोवा कार के ऊपर पलट गया। इनोवा में सवार लोग नोएडा की ओर जा रहे थे।

हादसा इतना भयंकर था कि कार सवार सभी सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार के चीथड़े उड़ गए।

इस हादसे में गांव सफीदों, जींद निवासी मनोज, बबिता, अभय, हेमंत, कल्लू, हिमाद्रि और ड्राइवर राकेश की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एक्सप्रेस वे कर्मी और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। डीएम नवनीत चहल और एसएसपी गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को निकलवाना शुरू किया।