“कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच प्रतापगढ़” के बैनर तले प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर मोटर साईकिल रैली निकाली गई।

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर दिनाँक 5-10-21 को मोटर साईकिल रैली निकाली गई, जिसकी अध्यक्षता अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष श्री रमाशंकर शुक्ल ने किया।
“कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच प्रतापगढ़” के बैनर तले प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर मोटर साईकिल रैली निकाली गई।

“कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच प्रतापगढ़” के बैनर तले प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर मोटर साईकिल रैली निकाली गई।

(डा० शक्ति कुमार पाण्डेय, राज्य संवाददाता, ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क)

प्रतापगढ़, 5 अक्टूबर।

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर दिनाँक 5-10-21 को मोटर साईकिल रैली निकाली गई, जिसकी अध्यक्षता अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष श्री रमाशंकर शुक्ल ने किया।

इस रैली में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनय सिंह, सत्य प्रकाश पांडेय, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, डिप्लोमा संघ के जिलाध्यक्ष, यूपी मिनिस्ट्रियल असोसिएशन के जिला संयोजक विजय सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सुनील प्रभाकर आदि मौजूद रहे।

रैली का संचालन प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्य समिति के सदस्य प्रभा शंकर पांडेय ने किया।

यह मोटर साईकिल रैली पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांग को लेकर निकाली गई।

पुरुषोत्तम दास टंडन चौराहा कंपनी बाग पर भारी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों का जमावड़ा रहा।

यह मोटर साईकिल रैली पुरुषोत्तम दास की मूर्ति के सामने, कंपनी बाग चौराहे से निकल कर मीरा भवन चौराहा, बस स्टैंड होते हुए नारे बाजी करते हुए अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचकर आगे चलकर ट्रेज़री चौराहा- बलीपुर -भंगवा चुंगी से चौक होते हुए सदर मोड़ से के पी कालेज होते हुए राजा पाल टंकी चौराहा से पुनः अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित हो कर “पुरानी पेंशन बहाल करो” की नारेबाजी करते रहे।

उप जिलाधिकारी प्रतापगढ़ आ कर ज्ञापन को प्राप्त किया। शिक्षकों कर्मचारियों की बहुत बड़ी भीड़ पुरानी पेंशन को लेकर नगर के विभिन्न चौराहों पर जमा रही।

अंत मे अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है और पुरानी पेंशन बहाल होने तक हम संघर्ष करते रहेंगे।

इस अवसर पर राजेश पांडेय, अजीत कुमार, प्रभाकर सिंह, राकेश सिंह, प्रभात मिश्र, अनूप सिंह, धर्मेंद्र शुक्ल, विजय कुमार, निर्भय सिंह, प्रशांत, संतोष, नवीन, रामानंद मिश्र, राजीव गुप्ता, अशोक शुक्ला, अनुराग सिंह, बालेंदु शुक्ला, जैनेंद्र सरोज, प्रभाकर नाथ, फारूक, विनय सिंह, वेणु जी, वीरेन्द्र, सुशांत, जीतेन्द्र साहू, गौरव आदि उपस्थित रहे।