आज से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुरू, दर्शन के पूर्व जान ले नियम।

 
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

 

आज से वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा शुरू हो गई है  सुबह 6:00 बजे से ही लोग मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं  हालांकि  भीड़  बहुत ही कम है जिसकी वजह से जो श्रद्धालु  यहां पहुंचे हैं  वाह  आराम से माता के दर्शन पा रहे हैं ।

मां वैष्णो देवी का भब्य श्रृंगार

कोरोना के कारण 5 महीने से बंद वैष्णो देवी की यात्रा आज से शुरू कर दी गई है जिसमें प्रत्येक दिन 2000 लोगों को ही दर्शन की अनुमति रहेगी थी । दर्शन करने वालों में 1,900 यात्री जम्मू-कश्मीर और शेष 100 यात्री बाहर के होंगे।

ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।10 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए यात्रा नहीं करने की इजाज़त नही होगी।यात्रियों के लिए अपने मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु ऐप’ डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।चेहरे पर मास्क और कवर अनिवार्य होगा।यात्रा के प्रवेश बिंदुओं पर यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी.

बाहर से आने वाले भक्तों के लिए क्या करना जरूरी

  • कोरोना टेस्ट करवाकर आएं और रिपोर्ट साथ में लाएं। हालांकि एक रैपिड टेस्ट यहां भी होगा।
  • मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड रखें।
  • फेस मास्क या कवर लेकर आएं।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लें।
  • होटल की बुकिंग भी ऑनलाइन शुरू हो चुकी हैं, आप पहले ही करवा सकते हैं।
  • कटरा तक ट्रेनें अभी नहीं चल रही हैं, इसलिए आपको जम्मू से टैक्सी के जरिए कटरा आना होगा। जम्मू में टैक्सी मिल रही है।
  • साथ में छाता भी लाएं, ताकि बारिश होने पर खुद का बचाव कर सकें।