प्रदेश सरकार ने महोबा के जिलाधिकारी अवधेश तिवारी को भी हटा दिया।

नौ आईएएस व दो पीसीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल, जिसमें महोबा के जिलाधिकारी के साथ लखनऊ व कानपुर के मंडलायुक्त भी शामिल हैं।
 
प्रदेश सरकार ने महोबा के जिलाधिकारी अवधेश तिवारी को भी हटा दिया।

डा. एस. के. पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज नेटवर्क

लखनऊ, 16 सितम्बर।

प्रदेश सरकार ने महोबा के जिलाधिकारी अवधेश तिवारी को भी हटा दिया है। सत्येंद्र कुमार महोबा के नए डीएम बनाए गए हैं।

शासन ने देर रात नौ आईएएस व दो पीसीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया, जिसमें महोबा के जिलाधिकारी के साथ लखनऊ व कानपुर के मंडलायुक्त भी शामिल हैं।

सचिव लोक निर्माण रंजन कुमार को लखनऊ का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।

कानपुर के मंडलायुक्त व श्रमायुक्त सुधीर एम. बोबड़े को हटाकर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद के पद पर भेजा गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे व प्रतीक्षारत मोहम्मद मुस्तफा को प्रदेश का नया श्रमायुक्त बनाया गया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजशेखर को कानपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।

परिवहन आयुक्त धीरज साहू को एमडी परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लखनऊ के  मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव संस्कृति व पर्यटन बनाया गया है। आईएएस एसोसिएशन के सचिव तथा सचिव लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार लखनऊ के नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं।

प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन व राष्ट्रीय एकीकरण जितेंद्र कुमार से पर्यटन व संस्कृति का प्रभार ले लिया गया है। महोबा के डीएम अवधेश तिवारी को हटाकर कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारियों में महराजगंज में उपजिलाधिकारी राधेश्याम बहादुर सिंह को बदायूं व हरदोई में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सागर को रामपुर इसी पद पर भेजा गया है।