रक्तदान संस्थान ने आयोजित करवाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

 
रक्तदान संस्थान ने आयोजित करवाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

.ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ,5 अक्टूबर। आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के निर्देशन में संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह गोविंद के नेतृत्व में बाबागंज प्रतापगढ़ स्थित नानक साहिब गुरुद्वारे के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया।जिसे टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्तकोश की टीम द्वारा सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। रक्त दाताओं में मुख्य रूप से संजय तिवारी,मणिकेश्वर पाण्डेय, मोहम्मद कैफ खान, राज त्रिपाठी, अंकुर सिंह, अर्सलान प्रतापगढ़ी समेत कई रक्तदाताओं ने रक्तदान करके समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

रक्तदान करने से समाप्त होती है रक्तचाप की समस्या- सरदार मंजीत सिंह

सरदार मंजीत सिंह गोविंद द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान संस्थान एक ऐसी संस्था है जो समाज में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की अलख जगा रखी है। उन्होंने बताया कि रक्तदान संस्थान द्वारा अब तक लगभग 4500 लोगों की जिंदगियां बचाई जा चुकी है। निर्मल पांडेय बताया कि रक्तदान करने से शरीर का रक्त चाप सही रहता है। समय-समय पर रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार का कोई विकार नहीं उत्पन्न होता।आज के इस मौके पर रक्तदान संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह गोविंद, जिलाध्यक्ष अर्सलान सिद्दीकी, टीबी सप्रू हॉस्पिटल के डॉ पंकज कुमार डॉ हेमंत शुक्ला डॉ केसी गुप्ता, उपासना सुधाकर, विभा मिश्रा, आलोक कुशवाहा, धीरज त्रिपाठी सुधीर कुमार, रजत कुमार ज्ञानेंद्र सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई।