इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई देश की प्रेरणादायी शादी- वरमाला स्टेज पर दूल्हा दुल्हन ने किया रक्तदान।।

 
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई देश की प्रेरणादायी शादी- वरमाला स्टेज पर दूल्हा दुल्हन ने किया रक्तदान।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट- दिनेश विश्वकर्मा नरसिंहपुर मप्र

मध्यप्रदेश/नरसिंहपुर, 28 अगस्त:- नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा में एक अनोखा रक्तदान से जुड़ा हुआ वाकया आज सुर्खियों में है एक माह पूर्व अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले दम्पति ने वरमाला स्टेज पर ही रक्तदान के प्रति अनोखा एतिहास रच दिया था। जिसे इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड के सुनहरे पन्नों में दर्ज किया गया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में प्रति वर्ष देश के जाने माने व्यक्तियों, संगठनों, संस्थाओं की विशेष उपलब्धियों को आंकलन करने के बाद उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होता है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अनूठा काम करने वाले व्यक्तियों द्वारा बनाये गए रिकार्ड्स को दर्ज करने वाली देश की एक मात्रा सबसे बड़ी प्रतिष्ठित किताब है और इस बुक में देश की सबसे प्रेरणादायी शादी का रिकार्ड अब आशीष और खुशबू ने अपने नाम कर लिया है।

वरमाला स्टेज पर किया रक्तदान:- गौरतलब है कि एक माह पूर्व अपने दाम्पत्य जीवन का शुभारंभ आशीष राय और खुशबू राय ने जयमाला के समय ही शादी पंडाल में रक्तदान करते हुए एक अद्भुत मिसाल पेश की है। आशीष राय श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के माध्यम से समाजसेवा मे विगत 12 साल से समर्पित होकर कार्य करते आ रहे हैं साथ ही 18 बार खुद रक्तदान कर चुके है, और उन्होंने सोचा कि अपनी जीवनसाथी के साथ समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़ाया जाए और यही आग्रह जब उन्होंने अपनी होने वाली जीवनसंगिनी खुशबू के सामने रखा तो खुशबू ने वी इस नेक काम को करने में मना नहीं किया बाकायदा शादी पंडाल के स्टेज पर ही जिला शासकीय अस्पताल की टीम ने दोनों का एक साथ रक्त प्राप्त किया। वही आशीष और खुशबू का कहना है रक्तदान की जागरूकता में हमारा यह महज एक प्रयास है। हम सोचा था की इसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा। यह वास्तव में ईश्वर की असीम कृपा का फल है। साथ हम सभी से अपील भी करते है कि लोग रक्तदान को अपने जीवन में उतारें अपने खुशियों के पलों में किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान जरूर करे ताकि किसी की जान बचाई जा सके।।