क्रिकेट- बारिश में धुलीं भारत की नॉटिंघम टेस्ट जीतने की उम्मीदें। मैच रहा बेनतीजा।

 
क्रिकेट- बारिश में धुलीं भारत की नॉटिंघम टेस्ट जीतने की उम्मीदें। मैच रहा बेनतीजा।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
संवाददाता: विकास पाण्डेय

Nottingham(NZ)

  • ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला गया भारत इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश से हुआ रद्द।
  • भारत को मैच जीतने के लिए पांचवे दिन बनाने थे 157 रन।
  • भारत को जीतने के लिए इंग्लैंड ने दिया था 209 रनों का लक्ष्य।
  • चौथे दिन के खेल समाप्ति के बाद भारत का स्कोर था एक विकेट के बाद 52 रन।
  • पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को मिली थी 95 रनों की बढ़त।
  • इंग्लैंड ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर बनाये 183 रन।
  • जबकि भारतीय टीम का पहली पारी का स्कोर था 10 विकेट पे -278 रन।
  • इंग्लैंड ने 95 रनों के जवाब में दूसरी पारी में 10 विकेट पे 303 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 209 रनों का दिया था लक्ष्य।
  • जवाब में चौथे दिन की खेल समाप्ति के बाद भारत का स्कोर था एक विकेट पे-52 रन।
  • पांचवें दिन लगातार हो रही बारिश से नही फेंकी जा सकी एक भी गेंद।
  • नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की अंक प्रणाली के तहत दोनो टीमों को दिए गए 4-4 अंक।
  • लॉर्ड्स के मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाएगा श्रृंखला का दूसरा मैच।