प्रतापगढ़: पतजंलि योग समिति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस।

 

प्रतापगढ़: पतजंलि योग समिति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
रिपोर्ट: विकास पाण्डेय संवाददाता

पतजंलि योग समिति एवं उसके अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा जिला कार्यालय मानव तन मन्दिर परिसर में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि रहे सेवा निवृत्त सेना के जवान व प्रान्तीय सह-प्रभारी भारत स्वाभिमान दुर्गेश योगी ने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र की स्वतंत्रता में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा आज के दिन हम सबको मिलकर शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट होकर संकल्प लेते हुए देश के निरन्तर विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। तभी हम शहीद भारत माँ के वीर सपूतों के सपनों को साकार कर भारत का निर्माण करने में सफल होंगे।

प्रतापगढ़: पतजंलि योग समिति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस।

योग-आयुर्वेद के साथ स्वदेशी से समृद्धि की संकल्पना को अपना कर देश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करना होगा। तभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। इस दैरान पतजंलि प्रभारी गोविंद प्रसाद ने योगी साधक भाई बहनों को मुख्य योग शिक्षक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई देते हुए उपस्थित कुछ लोगों को मुख्य योग शिक्षक प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिला मुख्यालय के साथ ही पतजंलि योग परिवार द्वारा जिले की सभी तहसीलों में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। लालगंज तहसील के कटरा गुलाब सिंह गोपी गार्डन में योग शिक्षक राजेन्द्र अग्रहरि ने ध्वजारोहण कर सहयोगी साधकों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। कुंडा तहसील में पतजंलि प्रभारी राकेश प्रधान, युवा प्रभारी अनुराग एवं महिला प्रभारी हिमानी ने झंडारोहण कर शहीदों को नमन किया। रानीगंज तहसील के मंडी समिति परिसर में पतजंलि प्रभारी दीपक गुप्ता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। तहसील पट्टी में भारत स्वाभिमान प्रभारी मनोज यादव ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

प्रतापगढ़: पतजंलि योग समिति द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस।

इस दौरान जिला कार्यालय परिसर के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी (कार्यवाहक) श्याम नारायण सिंह ,गार्ड साहब’ तहसील सदर से पतजंलि प्रभारी चंद्रमणि त्रिपाठी ‘चरक’, भारत स्वाभिमान प्रभारी यजुवेंद्र सिंह, वरिष्ठ योग शिक्षक दिनेश गुरुजी, कोषाध्यक्ष डी. एन. चड्ढा एवं जिला पतजंलि उत्पाद वितरक ओम प्रकाश, आकाश सिंह, अजय मिश्र, धीरज यादव, सुरेश गुप्ता, स्वप्निल रावत व ज्योति सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।