बुंदेलखंड के गांधी को श्रद्धांजलि देकर याद किया सत्ता के लिए बोस ने सिद्धांतो और उसूलों से नहीं किया समझौता

 
बुंदेलखंड के गांधी को श्रद्धांजलि देकर याद किया सत्ता के लिए बोस ने सिद्धांतो और उसूलों से नहीं किया समझौता

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट – देवेन्द्र देव निगम संवाददाता

बांदा। बुंदेलखंड के गांधी कहे जाने वाले पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद को पहली पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उन्हें पुष्पांजलि देकर याद किया गया। सदर विधायक समेत अन्य राजनीतिक दलों व बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री को गरीबों का मसीहा बताया। कहा कि उन्होंने समाज को नई दिशा प्रदान की थी।
नगर पालिका के नजदीक स्थित मैरिज हाल सभागार में मंगलवार को पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद की पहली पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ने अपने पूरे जीवन काल में गरीबों, मजलूमों, मजदूरों और सर्वहारा वर्ग के लोगों की लड़ाई में गुजार दिया। वह दलगत राजनीति के हमेशा खिलाफ रहे। सादगी भरा जीवन और ईमानदार राजनीतिज्ञ तथा समाज के छोटे से बड़े सभी नागरिकों को सम्मान अधिकार दिलाने वाले नेता थे। उनके जीवन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए, यही उनके लिए प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि बोस ने हमेशा व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ी। वह एक महान नेता थे। उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी ने कहाकि कई बार प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रहने के बाद भी उनका रहन-सहन सामान्य रहा। आम लोगों से वह बगैर किसी बिना भेदभाव के मिलते-जुलते थे। सत्ता के लिए अपने उसूलों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन मोहन साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष बीपी यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा नेता प्रभाकर अवस्थी समेत तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद् और गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।