रेहुंटा पावर हाउस को तत्काल कराया जाए चालू

ग्रामीणों ने की जसपुरा के अवर अभियंता को हटाने की मांग
 
रेहुंटा पावर हाउस को तत्काल कराया जाए चालू
ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क
 
रिपोर्ट – देवेन्द्र देव निगम संवाददाता
बांदा। पैलानी तहसील के रेहुंटा पावर हाउस से कानाखेड़ा और जसपुरा पावर हाउस की अलग-अलग लाइनों को जुड़वाने की मांग क्षेत्रीय लोगों ने मुख्य अभियंता से की है। इन लोगों ने जसपुरा क्षेत्र के अवर अभियंता पर अकर्मण्यता के साथ अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है।
मुख्य अभियंता को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि कानाखेड़ा फीडर की विद्युत आपूर्ति अभी बांदा पावर हाउस से संचालित है। ज्यादा दूरी होने की वजह से आए दिन लो वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है। जिससे भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान होते है वहीं खेतों की सिंचाई भी बाधित होती है। गत वर्ष भी किसानों ने इसी मामले को लेकर चक्काजाम किया था जिसमें एसडीएम पैलानी और विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता ने जल्द रेहुंटा पावर हाउस चालू कराने का भरोसा दिया था, लेकिन विभाग के पास पैसा व स्टीमेट होने के बावजूद अब तक इसे चालू नहीं किया गया। जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। इसके चलते चंदवारा पावर हाउस भी चालू नहीं हो पा रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि जसपुरा क्षेत्र के अवर अभियंता कई सालों से यहां तैनात है जो अवैध वसूली में लिप्त रहते हैं और उपभोक्ताओं के फोन भी नहीं उठाते। इन लोगों ने तत्काल इन्हें स्थानांतरित करने की मांग की है।