सपा पिछडा वर्ग के मनोनीत प्रदेश सचिव का किया स्वागत

 
सपा पिछडा वर्ग के मनोनीत प्रदेश सचिव का किया स्वागत

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

रिपोर्ट –  देवेन्द्र देव निगम संवाददाता

बांदा / समाजवादी पिछड़ा वर्ग के नव मनोनीत प्रदेश सचिव शिवबली निषाद का मंगलवार को यहां जगह जगह स्वागत किया गया,उनके सम्मान मे जिला कार्यालय में भी स्वागत समारोह का आयोजन किया गया,
जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से संवाद कर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को सबसे ज्यादा मदद की है। पूर्व प्रदेश सचिव छात्रसभा ओम नारायण त्रिपाठी विदित ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छात्रों को लैपटॉप हो चाहे वह मुफ्त सिंचाई व्यवस्था हो और चाहे किसानों को फ्री बिजली हो, देने का काम किया है। जिलाकोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता ने कहा की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने व्यापारी,नवजवानों,किसान से लेकर अगड़ा, पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक समुदाय तक को सम्मान व मदद करने का काम किया है। हम सबको मिलकर कड़ी मेहनत करके 2022 में सपा की सरकार बनाना है।
इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय करन यादव,चेयरमैन नगर पालिका मोहन साहू,ओम नारायण त्रिपाठी विदित,प्रियांशु गुप्ता जिलाकोषाध्यक्ष,अमित सेठ भोलू, शिवकरण पाल, राजेन्द्र यादव,यूथब्रिगेड राजन चंदेल, मुलायम यादव, शक़ील अंसारी,रवि दिवाकर,आशीष श्रीवास्तव,दिनेश यादव,प्रदीप परिहार, विकास त्रिपाठी,प्रदीप परिहार,अजय निषाद,नशीर खान, नंदकिशोर नंदू,रवि राजपूत,शिवबदन निषाद, शाहिद बेग, दीपक गुप्ता,हिमांशु त्रिपाठी, अवध बिहारी सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।