यूपी के इटावा में दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत 30 से अधिक घायल।।

 
यूपी के इटावा में दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत 30 से अधिक घायल।।

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

इटावा, 10 अप्रैल:- यूपी के इटावा में उस वक्त बड़ा हादसा हुआ जब पिनाहट (आगरा ) से लखना मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलट गई, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं 30 से अधिक घायल हैं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं और आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल वही गंभीर रूप से घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया है।

पूरा मामला:- बताया जा रहा है कि आगरा के पिनाहट से लखना मंदिर में ध्वज चढ़ाने श्रद्धालु जा रहे थे, इसी दौरान थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत कसौआ गांव के पास चकननगर मार्ग पर डीसीएम गहरे गड्डे में पलट गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, एसएसपी ब्रजेश सिंह समेत जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घायलों की बड़ी संख्या से जिला चिकित्सालय में हड़कम्प मच गया, जिला चिकित्सालय में डीएम श्रुति सिंह, एसएसपी ब्रजेश सिंह, और कई थानों की पुलिस बल मौजूद रहा। एसएसपी बृजेश कुमार ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख का मुआवजा देने का एलान किया है।।