हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष अनिल तिवारी और महासचिव विक्रांत पाण्डेय चुने गए।

महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय ने कांटे की टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश शर्मा को पराजित किया। परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ता खुशी से झूम उठे।
 

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष अनिल तिवारी और महासचिव विक्रांत पाण्डेय चुने गए।

डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज

प्रयागराज, 8 अप्रैल।

महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय ने कड़ी टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश शर्मा को पराजित किया। परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ता खुशी से झूम उठे।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अनिल तिवारी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश पांडे बबुआ पराजित किया। 

इसी तरह महासचिव पद पर विक्रांत पांडेय ने कड़ी टक्कर में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश शर्मा को शिकस्त दी। परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ता खुशी से झूम उठे। 

अन्य पदों पर मतगणना अभी जारी है। 

बुधवार को हुए मतदान में कुल 9300 मतदाताओं में  से 8246 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 

भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार से मतगणना शुरू हुई थी। पहले दिन से ही अनिल तिवारी ने बढ़त ले ली थी जो अंत तक कायम रही। 

वहीं महासचिव पद पर पहले अखिलेश शर्मा आगे चल रहे थे, लेकिन उनकी बढ़त ज्यादा देर नहीं टिक सकी और वह विक्रांत पांडेय से पिछड़ गए। तीसरे नंबर पर राय साहब यादव रहे। 

श्री विक्रांत पाण्डेय को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इन्हीं लोगों में प्रमुख हैं - विजय कुमार पांडेय, प्रान्त मंत्री- भारत तिब्बत सहयोग मंच और अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद, डॉ अरुण कुमार मिश्र, अन्य अधिवक्ता गण श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, श्री देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी, श्री गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, श्री चक्र सूदन दुबे, श्री प्रमोद पांडेय, श्री राजेश खरे , निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री आशुतोष पाण्डेय।