'भारत तिब्बत सहयोग' मंच की प्रयागराज शाखा ने मनाया मंच का रजत जयंती समारोह।
'भारत तिब्बत सहयोग' मंच की प्रयागराज शाखा ने मनाया मंच का रजत जयंती समारोह।
डा० शक्ति कुमार पाण्डेय
राज्य संवाददाता
ग्लोबल भारत न्यूज
प्रयागराज, 5 मई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन 'भारत तिब्बत सहयोग मंच' के 25 वर्ष पूर्ण होने पर श्री सुमंगलम् सेवा न्यास में यह कार्यक्रम रजत जयंती समारोह के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर एक वैचारिक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुमंगलम सेवा न्यास की संचालिका आदरणीया श्रीमती देवयानी जी ने किया।
यह कार्यक्रम " श्री सुमंगलम सेवा न्यास " चांडी, नैनी प्रयागराज के परिसर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मंच के काशी प्रान्त के महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय, प्रयागराज महानगर अध्यक्ष योगराज मिश्रा व जिला अध्यक्ष युवा विभाग अजय मिश्रा जी ने मंच के 25 वर्ष की यात्रा से सभी को अवगत कराया।
इसके पश्चात मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा अनाथ बच्चों के साथ उन्हें मिष्ठान खिलाकर व उपहार देकर मंच का रजत जयंती उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में सुमंगलम सेवा केन्द्र में पढ़ने वाले विद्यार्थी व स्टाफ व भारत तिब्बत सहयोग मंच- के जिला अध्यक्ष श्री अजय कुमार मिश्र, जिला उपाध्यक्ष श्रीमान डॉ अमित राय जी, श्रीमान लक्ष्मी कान्त जी, श्रीमान शिव यादव जी, श्रीमान अमलेन्दू जी, श्रीमान अजीत जी, श्रीमान प्रभात जी आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।