प्रयागराज -सपा विधायक विजमा यादव दोषी करार, सुनाई गई सज़ा

प्रायगराज MP-MLA कोर्ट ने 22 साल पुराने मामले में सपा विधायक को दोषी करार देते हुए एक वर्ष की सजा और अर्थदंड लगाया।
 

ग्लोबल भारत न्यूज़ नेटवर्क

प्रयागराज 23 फरवरी। सपा विधायक विजमा यादव को एमपी एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने 22 वर्ष पुराने मामले में दोषी सिद्ध करार दिया है और 1 वर्ष की सजा सुनाने के साथ-साथ ₹1 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

कोर्ट ने विजमा यादव को आईपीसी की धारा 147/ 341/ 504/ 353 /332 और 7 सीएलए एक्ट में दोषी करार दिया।

सपा विधायक विजमा यादव पर आरोप है कि प्रयागराज के सराय इनायत इलाके में उन्होंने अपने लोगों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला किया था. उन्होंने 21 सितंबर 2020 को दिन में दोपहर ढ़ाई बजेअपने सर्थकों के साथ हमला किया था. समर्थकों के साथ किए गए इस हमले में कई पुलिसवालों को चोटे आई थीं।

लंबे समय से जिरह और सुनवाई के बाद एमपीएमएलए कोर्ट ने बृहस्पतिवार को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित किया थान प्रतापपुर से सपा विधायक विजमा यादव समर्थकों के साथ न्यायालय में मौजूद है।